Duration 4:12

Cotton crop cultivation//kapas ki kheti कैसे करें//By Agriharyana //

41 453 watched
0
348
Published 13 Sep 2018

कपास की फसल में अच्छी पैदावार कैसे लें हमने काफी किसानों से मुलाकात की और उनसे जानकारियां ली वह जानकारियां आपसे साझा कर रहे हैं जैसे हमें सबसे पहले बीज की आवश्यकता होती है तो बीज का चुनाव करने के लिए अपने इलाके के खेतों में घूमकर व किसानों से मिलकर जहां पर सबसे अच्छी फसल दिखाई दे उसी बीज का चुनाव करें नंबर दो हमें फसल की अगेती बिजाई करनी चाहिए अगेती बिजाई किसान के लिए बेहद फायदेमंद है अगेती बिजाई पछेती बिजाई की बजाय 25 से 30% तक अधिक पैदावार देती है और समय पर हमारा खेत भी खाली हो जाता है नंबर 3 कपास की फसल में डाली जाने वाली खाद्य जैसे d a p . SSP की 50% मात्रा बुवाई से पहले अपने खेत में जरूर डालें ताकि हमारे पेड़ पौधों को शुरूआत से ही मजबूत आधार मिल सके नंबर 4 शुरुआती 40 से 50 दिन में कपास का पौधा जमीन में दो तिहाई बढ़ता है उस वक्त वह अपनी जड़ों का विकास करता है उस समय हमें कम सिंचाई करनी चाहिए क्योंकि यदि हम ज्यादा सिंचाई करेंगे तो पौधे की जड़े ज्यादा नीचे जाने की बजाए ऊपर ही रह जाएंगी जो कि हमारी फसल के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होता नंबर 5 हमारी कपास की फसल में खरपतवार का नियंत्रण भी बहुत जरूरी है हम इसके नियंत्रण के लिए बुवाई से पहले या बुवाई के बाद में हम पेंडा मेलाथियान का प्रयोग कर सकते हैं यदि खरपतवार का नियंत्रण नहीं करते हैं तो हमारी फसल की पैदावार 50 से 60% तक कम हो जाती है नंबर 6 यूरिया का छिड़काव हमें अपनी फसल के ग्रोथ को देखकर ही करना चाहिए और यदि हमारी फसल में बढ़वार ज्यादा है और फल नहीं आ रहा है तो उस वक्त हमें यूरिया का छिड़काव नहीं करना चाहिए नंबर 7 पहली सप्रे जो हम बेस्ट मैनेजमेंट के लिए करते हैं उस वक्त यह जरूर देखें कि हमारी फसल में थ्रिप्स हैफेड जैसे रस सूचक कीटों की मात्रा ज्यादा है कि नहीं ऐसा ना हो कि हमारी फसलों में कीटों की संख्या अधिक है ही नहीं और हम उस में सप्रे कर रहे हैं और शुरुआत में हम जब भी सप्रे करें तो अलग के कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें जैसे इमिडाक्लोप्रिड 80 असिटा मिपरिड नंबर 8 जब हम दूसरी सप्रे करते हैं तब हमें पहले वाली सप्रे नहीं करनी चाहिए दूसरी बार हमें बदलकर दवाई का प्रयोग करना चाहिए और उसके साथ किसी अच्छी कंपनी का फंगीसाइड जरूर डालें जैसे कैप्टन प्लस हेक्साकोनाजोल या कार्बन डाई जिम प्लस मैंकोजेब इसका फायदा यह होगा कि हमारी फसल में फंगस आने से रुकेगी और हमारी फसल में फंगस आने के बाद रोक पाना बहुत ही मुश्किल होता है नंबर 9 तीसरी सप्रे में हम फंगीसाइड के साथ-साथ वाइट फ्लाई को रोकने के लिए दवा का इस्तेमाल जरूर करें जैसे फलोनीकॉमेडी या डाईफेनथयोरान. परिपोकसीफेन इस प्रकार की टेक्निकल का वाइट फ्लाई पर अच्छा रिजल्ट है

Category

Show more

Comments - 11